नई दिल्ली, 4 जनवरी : भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका वर्ल्ड कप में खेलना अब संदेह के घेरे में आ गया है। लॉकी फर्ग्यूसन को ILT20 लीग के दौरान गेंदबाज़ी करते समय चोट लगी थी। वह इस लीग में डेज़र्ट वाइपर्स की ओर से खेल रहे थे। 21 दिसंबर को MI अमीरात के खिलाफ मैच के दौरान उनकी पिंडली (काफ) में खिंचाव आ गया, जिसके चलते वह सिर्फ तीन गेंदें फेंकने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए।
BBL से भी हुए बाहर
इस चोट के कारण फर्ग्यूसन अब बिग बैश लीग (BBL) में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह BBL में सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने पुष्टि कर दी है कि चोट के चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। डेज़र्ट वाइपर्स ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह पाकिस्तान के उस्मान तारिक को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइज़ी के इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि फर्ग्यूसन की चोट गंभीर मानी जा रही है।
सिडनी थंडर ने जताया अफसोस
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, “हमें दुख है कि लॉकी फर्ग्यूसन इस सीजन हमारे साथ नहीं होंगे। वह सिर्फ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। हम वर्ल्ड कप से पहले उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”
भारतीय पिचों पर है खास अनुभव
लॉकी फर्ग्यूसन का BBL से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। वर्ल्ड कप में अब महज़ एक महीने का समय बचा है। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम के लिए उनकी कमी पूरी करना आसान नहीं होगा। फर्ग्यूसन को भारतीय पिचों पर खेलने का भरपूर अनुभव है, क्योंकि वह लगातार आईपीएल में हिस्सा लेते रहे हैं। वर्ल्ड कप में वह न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करने वाले थे, लेकिन फिलहाल उनके खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
यह भी देखें : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान

More Stories
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान
फीफा रेफरी सूची में 3 और भारतीय शामिल हुए
रदरफोर्ड–ब्रेविस के तूफान से प्रिटोरिया कैपिटल्स की SA20 में पहली जीत