चंडीगढ़, 5 जून : शहर के वाहन चालकों के लिए बड़ी खतरे की घंटी है। दरअसल अब अगर चालक घर से निकलते ही वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस कर्मी चुपचाप उसे अपने मोबाइल फोन में कैद कर ले रहे हैं। पुलिस कर्मी मोबाइल में फोटो और वीडियो लेकर वाहन चालक को ऑनलाइन चालान जारी कर रहे हैं। ट्रैफिक विंग में प्रत्येक लाइट प्वाइंट और चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन के जरिए कम से कम 10 चालान जारी करने हैं।
सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन में एप डाउनलोड किया गया है। मोबाइल से फोटो लेकर चालान जारी करने का डाटा पुलिस कर्मियों को हर दिन वरिष्ठ अधिकारियों को देना है।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना फिर भी जारी!
पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी चालान जारी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। हर साल ट्रैफिक चालान की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ को चालान का गढ़ बना दिया है। पहले चंडीगढ़ पुलिस को चालान जारी करने के लिए वीडियो कैमरे दिए गए थे।
इन वीडियो कैमरों में पुलिस के जवान नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को कैद कर चालान काटते थे, लेकिन अब पुलिस के जवान अपने मोबाइल फोन से ही चालान काट रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस धड़ाधड़ लोगों के चालान काटने में व्यस्त है। पुलिस की मानें तो जनवरी से अप्रैल तक ट्रैफिक पुलिस ने 3 लाख 25 हजार चालान काटे हैं। जिनसे 5 करोड़ 35 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
यह भी देखें : संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

More Stories
एसजीपीसी ने गुरु साहिबान के खिलाफ आतिशी के बयान की निंदा की
मुख्यमंत्री मान की जत्थेदार से स्पष्टीकरण के समय लाइव टेलीकास्ट की अपील
पहाड़ों में बर्फबारी से बर्फीली हवाओं ने से पंजाब में बढ़ी सर्दी