इस्लामाबाद, 17 मई : भारत के साथ हुई हालिया झड़प के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार जश्न मना रही है। पाकिस्तान का कहना है कि उसने चार दिन के इस संघर्ष में जीत हासिल की है, लेकिन उसके इस दावे को खुद उसी के एक्सपर्ट नहीं मान रहे हैं। पाकिस्तानी-अमेरिकन मोइन पीरजादा ने इस पर बात करते हुए कहा है कि पाक फौज के पास कोई मजबूत सबूत नहीं है, जिससे पता चला कि भारत में उन्होंने भारी नुकसान किया है।
वहीं भारत के हमले में पाकिस्तान ने नुकसान उठाया है। अगर ये लड़ाई जारी रहती तो भारत को काफी नुकसान हो सकता था। ऐसे में ट्रंप ने एक तरह से पाकिस्तान की मदद की है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी किया खुलासा
पीरजादा ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि पाकिस्तान में भारत से हालिया लड़ाई को लेकर काफी कुछ बोला जा रहा है और कोई इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है तो उस पर केस हो जाता है। पीरजादा ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट इमेज के आधार पर स्टोरी की है। सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि इतना नुकसान नहीं है, जितना दावा किया जा रहा है। खासतौर से पाकिस्तान के हमले पूरी तरह फेल हुए हैं।
पाकिस्तान छिपा रहा सच्चाई
पीरजादा ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से दावे कई तरह के हैं लेकिन भारत में नुकसान की तस्वीरें वह नहीं दिखा पा रहा है। पाकिस्तान में रावलपिंडी, रहीम यार खान और दूसरे एयरबेस में नुकसान की तस्वीरें साफ हैं। पाकिस्तान के दावों के साथ तस्वीर ना मिलना दिखाता है कि उसकी मिसाइलें सटीक नहीं है। मिसाइलों को लेकर ये शिकायत पहले भी थी और अब फिर सामने आई है।

More Stories
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत के दांव पर ब्रिटिश एक्सपर्ट की चेतावनी
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप
दस्तावाजों में खुलासा : भारत से बचाने के लिए अमेरिका समक्ष गिड़गिड़ाया पाकिस्तान