बटाला: बटाला पुलिस को गैंगस्टर हैप्पी पाशियान समेत पांच गैंगस्टरों के खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने लगातार सामने आ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए यह अभियान चलाया है। आरोप है कि विदेश में बैठे आतंकवादी व गैंगस्टर हैप्पी पासियां व अन्य अपने स्थानीय साथियों की मदद से बटाला व आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उस पर इलाके में आतंक फैलाने का भी आरोप है। हाल ही में बटाला पुलिस जिले व आसपास के इलाकों में हुए बम विस्फोट की घटनाओं में हैप्पी पाशियान का नाम सामने आ रहा है। इतना ही नहीं हैप्पी पाशियान लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बम धमाकों की जिम्मेदारी ले रहा था। हैप्पी पासियन भी एनआईए की जांच के दायरे में हैं।
बटाला के एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि हैप्पी पाशियान के अलावा गैंगस्टर पवित्र सिंह, हुसनदीप सिंह, शमशेर सिंह और हरि सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। उपरोक्त आरोपी स्थानीय लोगों को शामिल करके बम विस्फोट, लक्षित हत्याएं और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जहां विशेष टीमें गठित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं इंटरपोल फरार आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रहा है।

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश