November 20, 2025

इंटरपोल ने हैप्पी पाशिया समेत पांच गैंगस्टरों के खिलाफ नोटिस जारी किया

इंटरपोल ने हैप्पी पाशिया समेत...

बटाला: बटाला पुलिस को गैंगस्टर हैप्पी पाशियान समेत पांच गैंगस्टरों के खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने लगातार सामने आ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए यह अभियान चलाया है। आरोप है कि विदेश में बैठे आतंकवादी व गैंगस्टर हैप्पी पासियां ​​व अन्य अपने स्थानीय साथियों की मदद से बटाला व आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उस पर इलाके में आतंक फैलाने का भी आरोप है। हाल ही में बटाला पुलिस जिले व आसपास के इलाकों में हुए बम विस्फोट की घटनाओं में हैप्पी पाशियान का नाम सामने आ रहा है। इतना ही नहीं हैप्पी पाशियान लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बम धमाकों की जिम्मेदारी ले रहा था। हैप्पी पासियन भी एनआईए की जांच के दायरे में हैं।

बटाला के एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि हैप्पी पाशियान के अलावा गैंगस्टर पवित्र सिंह, हुसनदीप सिंह, शमशेर सिंह और हरि सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। उपरोक्त आरोपी स्थानीय लोगों को शामिल करके बम विस्फोट, लक्षित हत्याएं और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जहां विशेष टीमें गठित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं इंटरपोल फरार आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रहा है।