पटियाला, 9 नवम्बर : सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले आप विधायक हरमीत पठानमाजरा को विदेश भागने से रोकने के लिए हालांकि पुलिस ने केस दर्ज होने के अगले ही दिन (2 सितंबर) देश के सभी एयरपोर्ट पर एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर दिया था, लेकिन यह विधायक भी पुलिस की नींद उड़ाते हुए विदेश उड़ गए। इस पत्रकार को मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार पठानमाजरा करीब डेढ़ महीने से ऑस्ट्रेलिया की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।
पठानमाजरा ने दिल्ली की टीम पर पंजाब सरकार के कामकाज में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनसे सभी शक्तियां वापस ले ली गई थीं और 1 सितंबर 2025 को केस दर्ज कर छापेमारी भी की गई थी, लेकिन विधायक पठानमाजरा पुलिस के हाथ नहीं लगे। उन्हें विदेश जाने से रोकने के लिए 2 सितंबर को एलओसी भी जारी कर दी गई थी, जिसकी पुष्टि पटियाला के डीएसपी सतनाम सिंह संघा भी करते हैं।
इसके बावजूद वह विदेश पहुंच गए और करीब डेढ़ महीने से ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। इस पत्रकार के पास विधायक के ऑस्ट्रेलिया में होने के पुख्ता सबूत भी हैं। दूसरी ओर, पठान माजरा को न्याय से भगोड़ा घोषित करने के लिए कानूनी कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। समन और वारंट के बाद अब उन्हें घर पर चिपकाए गए नोटिस के संबंध में 12 नवंबर को अदालत में पेश होने को कहा गया है।
यह भी देखें : शिरोमणि कमेटी बोली, पंजाब सरकार धार्मिक कार्यों में दखलंदाजी से परहेज करे

More Stories
आतिशी के बयान के खिलाफ भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
2000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का क्लर्क विजीलैंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा