January 9, 2026

पांच रुपए की फेविक्विक से ए.टी.एम. फ्राड के नए तरीके से ठगे जा रहे लोग

पांच रुपए की फेविक्विक से ए.टी.एम. फ्राड...

धनबाद, 2 सितम्बर : गोविंदपुर के खरकाबाद निवासी अमरनाथ सरायढेला स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से 4,000 रुपये निकालने गए थे। उन्होंने 4,000 रुपये निकालने की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकले। हालांकि, उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। वे निराश होकर इधर-उधर टहलने लगे। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति एटीएम पहुंचा। उसकी नजर मशीन के कैश विड्रॉल कैबिनेट पर पड़ी। उसने ध्यान से देखा तो उसमें प्लास्टिक का एक टुकड़ा फंसा हुआ था।

प्लास्टिक हटाते ही अमरनाथ के चार हज़ार रुपये दिखाई देने लगे। पैसे अलमारी में अटके हुए थे। इसके बाद अमरनाथ ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। यह घटना चार दिन पहले की है। ठगों ने एटीएम से कैश निकालने वाले ग्राहकों को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। एटीएम से कैश निकलने की जगह, चालाक लोग प्लास्टिक की पट्टी चिपका रहे हैं।

पैसे निकालने आए ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकलते। ग्राहक के एटीएम से निकलते ही एटीएम के आसपास मौजूद चालाक लोग पैसे निकाल लेते हैं।

पांच रुपए की फेविक्विक से ठगी

एटीएम फ्रॉड करने वाला गिरोह सिर्फ़ 5 रुपये के फेवीक्विक से लोगों को अपना शिकार बनाता है। ये चालाक लोग उन एटीएम मशीनों को निशाना बना रहे हैं जहाँ सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होते। शहर के बीचोंबीच दर्जनों ऐसी एटीएम मशीनें हैं, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं। चालाक लोग उन एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

पुलिस ने एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया

रविवार को पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पेचकस, एक प्लेयर और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि अपराधी संगठित गिरोह बनाकर एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं।अमरपुर के कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और गोविंदपुर थाना आए।

यह भी देखें : ट्रम्प आयातित दवाओं पर भारी कर लगाने की योजना बना रहे हैं