नई दिल्ली, 28 अगस्त : पिक्सेल स्पेस और ध्रुव स्पेस ने बुधवार को कैलिफ़ोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फ़ोर्स बेस से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल करके अपने उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सेल स्पेस के संस्थापक और सीईओ अवैस अहमद ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “सभी 3 ‘फायरफ्लाइज़’ सफलतापूर्वक तैनात कर दिए गए हैं।”
पिक्सेल ने इस साल जनवरी में तीन फायरफ्लाइज़ उपग्रह प्रक्षेपित किए थे। हैदराबाद स्थित ध्रुव स्पेस भी अपना पहला वाणिज्यिक लीप-01 (LEAP-01) उपग्रह प्रक्षेपित कर रहा है। लीप-01 मिशन में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों अकुला टेक और एस्पर सैटेलाइट के पेलोड शामिल हैं।
यह भी देखें : निक्की भाटी की भाभी ने बताई ‘भिखारी’ परिवार की हकीकत

More Stories
शौर्य यात्रा में शामिल होने सोमनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पूजा शुरु
सरपंच की पत्नी की हत्या का खुलासा, बेटा ही निकला कातिल
भारतीय रेलवे में खत्म हुई अंग्रेजी निशानी! अब नहीं पहना जाएगा काला कोट