January 1, 2026

पंजाब पुलिस ने नए साल में संगठित अपराध की कमर तोड़ने का लिया संकल्प: डीजीपी

पंजाब पुलिस ने नए साल में संगठित अपराध...

चंडीगढ़, 1 जनवरी : पंजाब पुलिस ने नए वर्ष 2026 में संगठित अपराध की जड़ें उखाड़ने, विदेशों में बैठे वांछित अपराधियों को भारत लाने, नशे के कारोबार को खत्म करने और पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण का संकल्प लिया है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत गांव स्तर पर विलेज डिफेंस कमेटियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। नशे के मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जेलों, ट्रैवल एजेंटों और सीमा पार तस्करी पर कड़ी नजर

उन्होंने कहा कि जेलों में बंद आरोपियों के वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैवल एजेंटों और सीमा पार से हो रही नशे व हथियारों की तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विदेशों में बैठे अपराधियों को भारत लाने और उन्हें शरण देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल (हवलदार) को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गैर-व्यावसायिक मामलों की जांच की अनुमति दी गई है। जांच अधिकारियों (आईओ) को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया है।

पुलिस ढांचे का विस्तार और आधुनिकीकरण

गौरव यादव ने जानकारी दी कि बटाला में पुलिस लाइन निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि मलेरकोटला और नवांशहर में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा, स्क्रैप पॉलिसी के तहत करीब 2,000 पुराने वाहनों को नष्ट किया गया है और सभी थानों व एसपी रैंक से ऊपर के अधिकारियों को नई गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई हैं।डीजीपी ने बताया कि नए साल में 112 हेल्पलाइन का रिस्पॉन्स टाइम घटाकर 7 से 8 मिनट करने का लक्ष्य रखा गया है, जो वर्तमान में 12 से 13 मिनट है। 112 हेल्पलाइन का मुख्यालय मोहाली में स्थापित किया जाएगा।

वाहनों की खरीद पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा द्वारा वाहनों की खरीद में घोटाले के आरोपों पर डीजीपी यादव ने कहा कि इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी वाहन पुलिस विभाग की समिति द्वारा सरकार के नियमों के अनुसार ही खरीदे गए हैं।

यह भी देखें : केंद्र की नई रोजगार योजना गरीबों को गुमराह करने की चाल: अमन अरोड़ा