December 26, 2025

सैमसंग के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन ने बेंड टेस्ट में तोड़ दिया दम

सैमसंग के तीन बार फोल्ड होने...

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर : स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग का ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। लेकिन हाल ही में सामने आई जानकारी से लोगों को झटका लगा है। लोकप्रिय यूट्यूबर JerryRigEverything ने इस फोन का बेंड टेस्ट किया, जिसमें फोन टूट गया। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जो बेंड टेस्ट में फेल हुआ। टेस्ट के दौरान यह पता चला कि फोन का प्लास्टिक बैक पैनल पतला है और यह मजबूती के लिहाज से कमजोर है।

बेंड टेस्ट में क्या सामने आया

OMG_electronics नामक चैनल ने बताया कि फोन को लगभग 61,000 बार मोड़ने से हिंज चरचराने लगता है और लगभग 1,44,000 बार मोड़ने पर हिंज टूट जाता है। सैमसंग का दावा है कि यह फोन 200,000 बार मोड़ने पर भी सुरक्षित रहेगा, जबकि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में यह संख्या अधिक है। इसके अलावा, फोन को कुल मिलाकर 5 लाख बार मोड़ा जा सकता है, लेकिन वास्तविकता में यह लंबी उम्र वाला नहीं दिख रहा।

बिक्री पर असर

फोन के टिकाऊ न होने की वजह से मार्केट में इसकी परफॉर्मेंस भी कमजोर रही है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, सैमसंग ने गैलेक्सी Z ट्राईफोल्ड की केवल 3,000 से 4,000 यूनिट ही बेची हैं। उम्मीद की जा रही है कि दुनिया भर में कुल बिक्री 30,000-40,000 यूनिट से ज्यादा नहीं होगी। इस टेस्ट से साफ है कि इस ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतनी होगी। इसकी टिकाऊपन की समस्या और कम बिक्री इसे मार्केट में उतना सफल नहीं होने दे रही।

यह भी देखें : डिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए “यूनिफाइड ब्लॉकिंग सिस्टम” लागू