चंडीगढ़, 12 सितंबर : पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य करवाने के लिए सक्षम पंचायतों से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण हजारों गांव प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में तत्काल राहत कार्यों की आवश्यकता है। बाढ़ के कारण गांवों में जमा हुआ मलबा, गारा और मृत पशुओं का तुरंत निस्तारण आवश्यक है, साथ ही पंचायतों के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की मरम्मत भी करवाई जानी है।
उन्होंने कहा कि बहुत सी पंचायतों के पास उनकी जमीन अधिग्रहीत होने के कारण करोड़ों रुपये की राशि बैंकों में एफ.डी. (फिक्स्ड डिपॉजिट) के रूप में जमा है। यदि पंचायतें इन फंडों में से कुछ राशि बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए देती हैं, तो यह कदम बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए मानवतावादी आधार पर एक महत्वपूर्ण पहल होगी और बाढ़ पीड़ित लोगों के प्रति हमदर्दी व्यक्त करेगा।
उन्होंने अपील की कि इस उद्देश्य के लिए पंचायतें अपनी जमीन अधिग्रहण के एवज में प्राप्त राशि की एफ.डी. में रखी गई रकम में से मूल राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ राहत कार्यों के लिए दें।
यह भी देखें : दिवाली पर पटाखे बेचने वालों के लिए डेढ़ महीने पहले जारी होगा लाइसेंस…

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर