सिलहट, 21 दिसम्बर : बांग्लादेश के सिलहट शहर में भारतीय सहायक हाई कमीशन कार्यालय और वीज़ा आवेदन केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पैदा हुए तनावपूर्ण हालात को देखते हुए उठाया गया है।
भारतीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी
सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम इसलिए किए गए हैं ताकि कोई भी तीसरा पक्ष मौजूदा स्थिति का गलत फायदा न उठा सके। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह से ही उपाशहर इलाके में स्थित भारतीय सहायक हाई कमीशन कार्यालय, सहायक हाई कमिश्नर के आवास और शोभानीघाट क्षेत्र में स्थित वीज़ा आवेदन केंद्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
सुरक्षा बलों के जवान रात भर इन प्रतिष्ठानों की निगरानी में तैनात रहे। यह कदम ‘गणो अधिकार परिषद’ द्वारा भारतीय कार्यालय के घेराव की घोषणा के बाद उठाया गया। यह घोषणा इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद की गई थी।
प्रदर्शन और भारत विरोधी नारेबाज़ी
रिपोर्टों के अनुसार, इंकलाब मंच ने सिलहट सेंट्रल शहीद मीनार के सामने हादी की हत्या के विरोध में धरना दिया और इस दौरान भारत विरोधी नारेबाज़ी भी की गई। शरीफ उस्मान हादी, जो पिछले साल शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे, को 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
पूरे बांग्लादेश में हिंसा और तोड़फोड़
हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह भी देखें : दक्षिण अफ्रीका में भीषण गोलीबारी, टाउनशिप में 9 की मौत, 10 घायल

More Stories
ढाका में हिंदू युवक की हत्या के मामले में बांग्लादेश में 3 और गिरफ्तार
न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन विरोध विश्व समुदाय के लिए चुनौती : एडवोकेट धामी
दक्षिण अफ्रीका में भीषण गोलीबारी, टाउनशिप में 9 की मौत, 10 घायल