नई दिल्ली, 22 दिसम्बर : बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के शासन में देश में अराजकता तेजी से फैल रही है और हालात उनके सत्ता छोड़ने के बाद और भी खराब हो गए हैं। शेख हसीना ने कहा कि मौजूदा हालात न सिर्फ बांग्लादेश के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इससे पड़ोसी देशों, खासकर भारत के साथ रिश्तों पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
यूनुस सरकार को शेख हसीना की चेतावनी
एएनआई (ANI) को ई-मेल इंटरव्यू में शेख हसीना ने कहा कि अंतरिम प्रशासन के दौरान एक युवा नेता की हत्या ने देश में हिंसा को और बढ़ावा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो इससे बांग्लादेश के भीतर अस्थिरता बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय संबंध भी प्रभावित होंगे।
सरकार की गिरती साख पर सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुखद हत्या उसी अराजकता को दर्शाती है, जिसने उनकी सरकार को उखाड़ फेंका था और जो यूनुस सरकार के कार्यकाल में और अधिक गहरी हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंसा अब आम बात बन चुकी है, जबकि अंतरिम सरकार या तो इसे नकार रही है या इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
भारत के साथ रिश्तों पर असर
शेख हसीना ने आगे कहा कि भारत आज बांग्लादेश में फैल रही अराजकता, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और दोनों देशों के साझा प्रयासों से बनी उपलब्धियों को बर्बाद होते देख रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई देश अपनी सीमाओं के भीतर बुनियादी व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहता है, तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी विश्वसनीयता खत्म हो जाती है।उन्होंने इसे ही “मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की सच्चाई” करार दिया।
यह भी देखें : ऑकलैंड में नगर कीर्तन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,’नॉट इंडिया’ के बैनर दिखाए

More Stories
इंडोनेशिया में सड़क हादसा, बस पलटने से 15 लोगों की मौत, कई घायल
डर्बी कबड्डी टूर्नामेंट गोलीकांड: तीन भारतीय मूल के दोषियों को जेल की सजा
ऑकलैंड में नगर कीर्तन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,’नॉट इंडिया’ के बैनर दिखाए