January 10, 2026

फगवाड़ा में शिव सेना नेता के पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता भी घायल

फगवाड़ा में शिव सेना नेता के पुत्र पर जानलेवा ...

फगवाड़ा, 18 नवम्बर : शहर में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय गौशाला रोड बाजार में कुछ युवकों ने शिव सेना नेता इंदरजीत करवाल के पुत्र जिमी करवाल पर तेजधार हथियारों और गोलियों से हमला कर दिया। इस हमले में जिमी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव के लिए आगे आए उसके पिता इंदरजीत करवाल भी चोटिल हो गए। अचानक हुई गोलीबारी और हमले से बाजार में भगदड़ मच गई और पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

तेजधार हथियारों से हमला

मिली जानकारी के अनुसार जिमी करवाल अपने कुछ परिजनों के साथ गौशाला रोड मार्केट में मौजूद था, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उस पर गोलियां चलाने के साथ तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों के निशाने पर आए जिमी को बचाने की कोशिश में मौके पर मौजूद उसके पिता भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी भारत भूषण और एसएचओ सिटी ऊषा रानी बड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते एक विशेष समुदाय से जुड़े युवक जिमी करवाल का पीछा कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है। हाल ही में राज्य में बढ़ती चोरी, लूटपाट, गैंगस्टर गतिविधियों और जबरन वसूली की वारदातों ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। दिनदहाड़े हुए इस हमले से शहर में दहशत फैल गई और आम लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।

हिंदू संगठनों ने आज फगवाड़ा बंद का किया ऐलान

हमले के विरोध में शिव सेना कार्यकर्ताओं और विभिन्न हिंदू संगठनों ने बुधवार, 19 नवंबर को फगवाड़ा बंद का एलान किया है। संगठनों ने व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज करवाने की अपील की है तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी देखें : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की नई निर्मित कोर्ट का उद्घाटन