October 6, 2025

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, 160 लोगों को कुत्तों ने बनाया निशाना

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा...

संगरूर, 24 सितंबर : सावधान! अगर आप घर से निकल रहे हैं तो संभलकर निकलें, क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो कभी भी टहलते हुए आपका पैर पकड़कर आपको अस्पताल पहुंचा सकते हैं। सीएम सिटी में आवारा कुत्तों का खौफ इतना बढ़ गया है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हालाँकि, नगर परिषद ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 15 लाख से ज़्यादा का बजट रखा है, लेकिन कोई भी ठेकेदार इस काम को करने को तैयार नहीं है। इसलिए आवारा कुत्ते लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शहर के अलावा बाहरी सड़कों पर भी कुत्तों के झुंड नज़र आते हैं, जो आते-जाते लोगों का पीछा करते हैं।

गौरतलब है कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पिछले काफी समय से काफी गंभीर बनी हुई है। मौजूदा समय में नगर परिषद के अनुसार शहर में कुत्तों की संख्या करीब 1000 है। शहर की गलियों व सड़कों पर बड़ी संख्या में घूम रहे कुत्ते कब किस पर हमला कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार शाम को नाभा गेट के पास एक महिला व एक बच्चे को कुत्तों ने काट लिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उन्हें टांके लगाने पड़े। हालात यह हैं कि सितंबर माह के दौरान अब तक करीब 160 लोग कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं।

कुत्तों की नसबंदी के लिए फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे: प्रधान

नगर परिषद अध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने बताया कि परिषद ने कुत्तों की नसबंदी के लिए टेंडर निकाला था, लेकिन कोई भी टेंडर नहीं मिला। इसके बाद दोबारा टेंडर निकाला जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहरवासियों को जल्द ही आवारा कुत्तों की समस्या से निजात मिल जाएगी।

यह भी देखें : पीएयू द्वारा विकसित गेहूं की किस्म पीबीडब्ल्यू-826 ने हासिल किया प्रथम स्थान