November 20, 2025

विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर

विधानसभा में मॉक सत्र के लिए...

चंडीगढ़, 20 नवंबर : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि संविधान दिवस (26 नवंबर 2025) के अवसर पर पंजाब विधानसभा में एक विशेष मॉक सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों से आए 11वीं और 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने आज विधानसभा पहुंचकर रिहर्सल में हिस्सा लिया। स्पीकर के अनुसार, विधानसभा स्टाफ ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया ताकि वे सदन की कार्यप्रणाली को समझ सकें, अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सदन में उठा सकें और उन पर चर्चा कर सकें।

संविधान दिवस पर होगा मॉक सत्र

उन्होंने बताया कि इस मॉक सत्र में विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्रों के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और स्पीकर की भूमिकाएं निभाएंगे। उदाहरण के तौर पर, मुख्यमंत्री के क्षेत्र से आने वाला विद्यार्थी मुख्यमंत्री की भूमिका, जबकि स्पीकर के क्षेत्र से आने वाला विद्यार्थी स्पीकर की भूमिका निभाएगा।

स्पीकर ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को मॉक सत्र के दौरान प्रश्न पूछने की प्रक्रिया का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना ने स्वयं विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने और प्रक्रिया समझाने का मार्गदर्शन दिया।

117 क्षेत्रों के विद्यार्थी ले रहे तैयारी में हिस्सा

विद्यार्थियों के साथ हर जिले से उनके शिक्षक और कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने इस पहल के लिए पंजाब सरकार और स्पीकर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की वास्तविक समझ मिली है। विद्यार्थियों ने भी इस अनुभव को “सपने जैसा” बताया। कई विद्यार्थी पहली बार चंडीगढ़ आए थे। रिहर्सल के दौरान विधायक मोहम्मद जमी़ल उर रहमान, मनजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह सिद्धू, बलकार सिद्धू और कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी देखें : अमृतपाल सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में 21 को सुनवाई