लुधियाना, 16 जून : स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा को साबित किया है। राज्य के 474 विद्यार्थियों ने ‘नीट’ जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नीट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बैंस ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, लगन और अध्यापकों की समर्पित सेवाओं का परिणाम है।
पंजाब की शिक्षा नीति सही दिशा में शिक्षा मंत्री
उन्होंने कहा कि वह सभी विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन परीक्षा और 44 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन सरकार की नीति का परिणाम है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केंद्रित है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं।
यह भी देखें : संजीव अरोड़ा को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में जुटा सी.एम. मान का परिवार

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश