टेक्सास, 29 जून : दुनियां में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई कार बिना ड्राइवर के फैक्ट्री से निकलकर खरीदार के घर पहुंची हो। इस कार को आने में तीस मिनट का समय लगा। इस कार की डिलीवरी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने की है। यह पूरी तरह से ऑटोनॉमस (स्वचालित) है। यह ‘मॉडल वाई’ इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्ट में कहा कि पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग कार की पहली डिलीवरी टेक्सास शहर में की गई।
न कोई अप्रेटर, न रिमाट की जरूरत
यह कार शुक्रवार को बिना ड्राइवर या रिमोट ऑपरेटर के पार्किंग स्थल, राजमार्ग और शहर की सडक़ों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। मस्क ने कहा कि कार में कोई भी व्यक्ति नहीं था और न ही कोई ऑपरेटर कार को रिमोट से नियंत्रित करता था।
टेस्ला के एआई और ऑटोपायलट के प्रमुख अशोक एलुस्वामी के मुताबिक डिलीवरी के दौरान कार की रफ्तार 72 मील प्रति घंटा (यानी 116 किमी प्रति घंटा) थी। यह तीन मॉडल में उपलब्ध है: रियर-व्हील ड्राइव, लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस। ‘परफॉरमेंस’ की कीमत 60,000 डॉलर (करीब 51 लाख रुपये) है।

More Stories
ईरान में हिंसा के चलते हालात बेकाबू, 35 की मौत, 1200 से ज्यादा हिरासत में
वेनिजुएला पर हमले को ममदानी और कमला हैरिस ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
नाइजीरिया में 31.5 किलोग्राम कोकीन के साथ 22 भारतीय गिरफ्तार