December 21, 2025

फागवारा में 40वां वार्षिक पर्यावरण मेला बना यादगार

फागवारा में 40वां वार्षिक पर्यावरण...

फागवारा, 21 दिसम्बर : फागवारा पर्यावरण एसोसिएशन (पंजीकृत) द्वारा नगर निगम और विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों के सहयोग से जीटी रोड स्थित डॉ. अंबेडकर सभागार में 40वां त्रिदिवसीय वार्षिक पर्यावरण मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मेले के पहले दिन जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

दूसरे दिन महापौर रामपाल उप्पल और नगर आयुक्त डॉ. अक्षिता गुप्ता (आईएएस) ने रिबन काटकर और गुब्बारे छोड़कर मेले का उद्घाटन किया। आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता हरनूर सिंह (हरजी) ने सांसद डॉ. राजकुमार छब्बेवाल के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेते हुए एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और सरकारी अनुदान का आश्वासन दिया।

मेले के दौरान वृक्षारोपण, विज्ञान मॉडल, चित्रकला, रंगोली, कचरे से उपयोगी वस्तु निर्माण, फैंसी ड्रेस, स्वस्थ शिशु, बॉडी बिल्डिंग, पतंगबाजी और लोकगीत जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें करीब 600 स्कूली छात्रों ने भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया और पराली न जलाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया।

मेले में लंगर सेवा, खाने-पीने व खरीदारी के स्टॉल तथा साइकिलों के लकी ड्रॉ भी आकर्षण का केंद्र रहे। समापन अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष के.के. सरदाना ने सभी सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।