December 16, 2025

शहीदी सभा को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंधों के निर्देश

शहीदी सभा को लेकर मुख्यमंत्री सख्त....

चंडीगढ़, 16 दिसंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक होने वाली शहीदी सभा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज शहीदी सभा के प्रबंधों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदी सभा के दौरान लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र धरती साहिबजादा जोरावर सिंह, साहिबजादा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की महान शहादत की साक्षी है, जहां देश-विदेश से संगत श्रद्धांजलि अर्पित करने आती है।

सुरक्षा और सफाई पर विशेष जोर

भगवंत सिंह मान ने कहा कि संगत के लिए किए जा रहे प्रबंधों में सुरक्षा व्यवस्था और पवित्र नगरी की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए पहले ही फंड जारी किए जा चुके हैं और निर्धारित समय में काम पूरा किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को सेक्टरों में विभाजित किया जाए और प्रत्येक सेक्टर की निगरानी पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी करें। उन्होंने 300 मोबाइल शौचालय लगाने, प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों की तैनाती के निर्देश भी दिए।

200 ई-रिक्शा और 200 शटल बसें होंगी तैनात

श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 200 ई-रिक्शा और 200 शटल बसें तैनात करने के निर्देश दिए, जो संगत को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएंगी। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, संगत की सहायता के लिए पार्टी और सिविल सोसाइटी के वॉलंटियर्स को भी सेवा में लगाने को कहा।

शहीदी सभा की व्यक्तिगत निगरानी करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पवित्र धरती न केवल सिखों बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीदी सभा के दौरान संगत को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए वे स्वयं प्रबंधों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।

यह भी देखें : संसद में मीत हेयर ने उठाया आंगनवाड़ी वर्करों-हेल्परों के मानदेय बढ़ाने का मुद्दा