January 8, 2026

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार ने दिए कड़े निर्देश

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं...

चंडीगढ़, 18 सितंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं कि लोगों की जांच, इलाज और बीमारियों की रोकथाम के प्रयासों में और तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि बाढ़ के कारण राज्य के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है और अब पानी उतरने के बाद मनुष्यों और पशुओं में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत अब तक 1.50 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। शिविरों में बुखार, दस्त और त्वचा रोग जैसे मामले बड़े स्तर पर सामने आए हैं।

लक्ष्य 20 सितंबर तक हर घर तक राहत पहुंचाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2303 प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीमों के साथ दवाइयां व जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, आशा वर्कर अब तक 2.47 लाख घरों तक पहुंच चुकी हैं। हर घर को ओआरएस, पैरासिटामोल, सिट्राजिन, क्लोरीन की गोलियां और मच्छररोधी दवाइयों से युक्त स्वास्थ्य किट दी जा रही है। लक्ष्य 20 सितंबर तक हर घर तक राहत पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि 21 दिन का फॉगिंग अभियान भी शुरू किया गया है। हर घर में जाकर मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जांच की जाएगी और जहां लार्वा मिलेगा, वहां तुरंत छिड़काव किया जाएगा। पशुपालन विभाग भी सक्रिय है। अब तक 14,780 पशुओं का इलाज और 48,535 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। बाढ़ में मरे पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जा रहा है ताकि मिट्टी और पानी दूषित न हो।

सफाई 21 सितंबर तक पूरी हो

सीएम मान ने कहा कि गांवों और खेतों से गंदे पानी की निकासी, कचरे का प्रबंधन और बाड़ों की सफाई 21 सितंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को पोटाशियम परमैंगनेट मुफ्त में दिया जा रहा है ताकि पशुओं के खुर और बाड़े रोगमुक्त रखे जा सकें। साथ ही, दूध निकालने से पहले थनों की उचित सफाई भी करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में बीमारियों को फैलने नहीं देगी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर सफाई व स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा।

यह भी देखें : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा तारापुर और कीरतपुर साहिब का दौरा