महल कलां, 6 सितंबर : महल कलां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिहला में लगातार हो रही बारिश के कारण मजदूरों के एक कमरे की छत गिर गई तथा दूसरे कमरे में दरार आ गई, जिससे अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
इस अवसर पर पीड़ित मजदूर निक्का सिंह पुत्र गोकुल सिंह निवासी बिहला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मकान के एक कमरे की छत गिर गई तथा दूसरे कमरे में दरारें आ गईं। मकान के अंदर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मकान की छत भी गिर गई है, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब हम अपने घर के आँगन में बैठकर खाना खा रहे थे, तभी अचानक घर की छत गिरने से परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। अगर हम अंदर खाना खाते, तो घर की छत हमारे परिवार के सदस्यों पर गिर जाती। प्रभावित परिवार ने पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन से माँग की है कि हमें घर के पुनर्निर्माण के लिए पुनर्वास हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

More Stories
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
2000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का क्लर्क विजीलैंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा
पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नई लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन