वाशिंगटन, 11 जनवरी :अमेरिका ने पिछले महीने सीरिया के पलमायरा में हुए ISIS हमले का बदला लेते हुए बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक दुभाषिए की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका ने ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू किया।
ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक की शुरुआत
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, यह हवाई हमले शनिवार दोपहर को सहयोगी बलों के साथ मिलकर किए गए। इन हमलों में पूरे सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में शुरू की गई इस सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हावर्ड और नागरिक दुभाषिए अयाद मंसूर साकत की मौत का बदला लेना है। CENTCOM ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई अमेरिकी सैनिकों को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे दुनिया के किसी भी कोने में ढूंढकर खत्म किया जाएगा। यह संदेश आतंकवादी संगठनों के लिए कड़ा चेतावनी माना जा रहा है।
70 से अधिक ISIS ठिकाने तबाह
गौरतलब है कि यह सैन्य अभियान 19 दिसंबर को शुरू हुआ था। इसके पहले चरण में मध्य सीरिया में ISIS के हथियारों और बुनियादी ढांचे से जुड़े करीब 70 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
ISIS के खिलाफ कार्रवाई जारी
अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का कहना है कि ISIS का प्रभाव काफी हद तक कमजोर हो चुका है, लेकिन क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना जरूरी है।

More Stories
ट्रंप का ईरानी जनता को मदद का भरोसा, कहा हम हमले को तैयार
ग्रीनलैंड पर ट्रंप की फिर धमकी, बोले– ‘मुश्किल रास्ते’ पर जाने को मजबूर न करें
कनाडा में पेरेंट्स एंड ग्रैंडपेरेंट्स प्रोग्राम पर 2026 तक रोक, नई अर्ज़ियां स्वीकार नहीं होंगी