December 29, 2025

सर्दियों में चिडिय़ाघर के जानवरों की विशेष देखभाल कर रहा जीव संरक्षण विभाग

सर्दियों में चिडिय़ाघर के जानवरों...

चंडीगढ़, 29 दिसंबर : पंजाब के वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क के नेतृत्व में विभाग द्वारा सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए छत्तबीड़ चिड़ियाघर में वन्य जीवों की सेहत और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सर्दियों के दौरान प्रत्येक भालू को प्रतिदिन 100 ग्राम शहद और 1 किलोग्राम गन्ना दिया जा रहा है, ताकि उन्हें पर्याप्त ऊर्जा और पोषण मिल सके।

शाकाहारी जानवरों के लिए चट्टानी नमक

सभी शाकाहारी जानवरों के चाटने के लिए चट्टानी नमक की व्यवस्था की गई है, जिससे खनिज तत्वों की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। सर्दियों में प्रत्येक हिरन को रोजाना 100 ग्राम गुड़ दिया जा रहा है। वहीं, प्रत्येक बंदर को प्रतिदिन 20 ग्राम गुड़ और 100 ग्राम गन्ना खिलाया जा रहा है।

हाथियों और पक्षियों के लिए अतिरिक्त पोषण

ठंड के मौसम में प्रत्येक हाथी को प्रतिदिन 100 किलोग्राम गन्ना दिया जा रहा है। साथ ही छोटे पक्षियों के लिए अलसी के बीज और पोषण सप्लीमेंट की भी विशेष व्यवस्था की गई है। वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा की जा रही ये व्यवस्थाएँ यह सुनिश्चित करती हैं कि सर्दियों के दौरान छत्तबीड़ चिड़ियाघर के सभी जानवर स्वस्थ, सुरक्षित और संतुलित आहार प्राप्त कर सकें।

यह भी देखें : वर्ष 2025 में पंजाब ने स्वास्थ्य सेवा में हासिल की नई उपलब्धियां : डा. बलबीर सिंह