नई दिल्ली, 16 नवम्बर : जाने तू या जाने ना… जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर इमरान खान को भला कौन भूल सकता है? सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान पिछले काफी समय से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने अब अपनी कमबैक फिल्म के बारे में खुलकर बताया है कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा इमरान खान की आने वाली फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में भी अहम जानकारी सामने आई है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस।
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ नज़र आए इमरान खान अब एक दशक के लंबे इंतज़ार के बाद अभिनय में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इमरान खान ने इस बारे में खुलकर बात की। यह फ़िल्म बिल्कुल 15 साल पहले आई फ़िल्म ‘ब्रेक के बाद’ जैसी है। दानिश असलम ने उस फ़िल्म का निर्देशन किया था, और वही इस फ़िल्म के भी निर्देशक हैं।
इमरान के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म में इमरान खान के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उसी इंटरव्यू में उन्होंने भूमि के बारे में कहा, “वह सेट पर एक सकारात्मक माहौल लेकर आईं। हम सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, और वह उन पर खरी उतरीं।”
यह भी देखें : गोविंदा अस्पताल में भर्ती, पत्नी सुनीता को मीडिया से मिली जानकारी

More Stories
12 तारीख को रिलीज होगी अनकट ‘शोले’
गायक जसबीर जस्सी के कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने बंद करवाई साउंड