November 20, 2025

शीशमहल नहीं कैंप कार्यालय है…, भाजपा कर रही गुमराह : मुख्यमंत्री मान

शीशमहल नहीं कैंप कार्यालय है...

चंडीगढ़, 2 नवम्बर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा पंजाब के असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 के मकान नंबर 50 में एक कैंप कार्यालय बनाया गया है, जिसके बारे में भाजपा यह झूठा प्रचार कर रही है कि यह शीश महल है, जो बेहद निंदनीय है

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मकान नंबर 50 इस लाइन के आम घरों की तरह है और इसी लाइन में 45 से 50 नंबर तक हरियाणा के भाजपा मंत्री का घर भी है। क्या भाजपा वाले इस घर का नाम भी शीश महल रखेंगे?

शीश महल कहना किसी भी तरह से जायज नहीं

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कागजात दिखाते हुए कहा कि मकान नंबर 45 मुख्यमंत्री का निवास स्थान है और मकान नंबर 50 में एक विशेष बात लिखी है कि यह कैंप कार्यालय है और मुख्यमंत्री पंजाब का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल गेस्ट हाउस के तौर पर भी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री के मेहमान यहां आकर उनसे मिलते हैं और कभी-कभी यहीं रुकते भी हैं। उन्होंने इस मामले पर भाजपा से जवाब मांगते हुए कहा कि भाजपा के मौजूदा नेता और तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में उनकी मेहमान अरूसा आलम भी इस गेस्ट हाउस में आकर रुक चुकी हैं और कैप्टन के एजी अतुल नंदा भी यहां रुक चुके हैं। यह आम घरों की तरह ही है और इसे शीश महल कहना किसी भी तरह से जायज नहीं है और भाजपा इस मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश करके लोगों को गुमराह कर रही है।

यह भी देखें : हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को 2100 रु. देने की शुरुआत, पंजाब सरकार की बढ़ी मुसीबत