लुधियाना, 23 अक्तूबर : चौराहों पर गाड़ी रोककर किन्नरों ने एक लड़की के साथ मारपीट की। जब उसने पैसे मांगे और नहीं दिए तो उन्होंने उसके साथ बदसलूकी की, जिससे पवेलियन मॉल चौक पर हंगामा हो गया। लड़की का आरोप है कि यह पता नहीं चल सका कि वे लोग किन्नर थे या किन्नर के वेश में कोई और था। गौरतलब है कि इतना हंगामा होने के बाद भी लोगों ने उसकी मदद नहीं की।
सार्वजनिक स्थानों पर किन्नरों का आतंक
लड़की किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। लड़की के पिता राकेश जैन ने थाना डिवीजन नंबर 8, पुलिस कमिश्नर और राष्ट्रीय महिला आयोग से गुहार लगाई। पोर्टल पर मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। मॉल एन्क्लेव निवासी आस्था जैन ने बताया कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वह तैनात हैं।
मंगलवार दोपहर को वह घर के किसी काम से अपनी एक्टिवा पर जा रही थीं। वह पवेलियन मॉल के पास लाइटों पर रुकीं। इसी दौरान किन्नर के वेश में कोई आया और बधाई मांगने लगा। जब उसने मना किया तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। आस्था जैन ने अपनी एक्टिवा उससे थोड़ी दूर ले ली, जिसके बाद उसने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। तभी तीनों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज व बुरा-भला कहने लगे, जिससे वह काफी डर गई।
इतना सब होने के बावजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की। उसने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से मदद मांगी, जिन्होंने उसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को कहा। लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने थाना डिवीजन नंबर आठ में जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और शिकायत भेज दी।
यह भी देखें : वेरका मिल्क प्लांट में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश