वाशिंगटन, 23 अगस्त : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 2026 फीफा विश्व कप का ड्रॉ 5 दिसंबर को वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में निकाला जाएगा। दरअसल, 48 टीमों वाली फुटबॉल चैंपियनशिप का ड्रॉ अमेरिकी राजधानी के कैनेडी सेंटर में ही होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ समारोह का ‘शोपीस’ बताया। इस दौरान उन्होंने मज़ाक में पूछा कि क्या वह सोने की ट्रॉफी रख सकते हैं। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सबसे बड़ा खेल आयोजन
हाल ही में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो के साथ खड़े होकर ट्रम्प ने घोषणा की कि यह खेलों का सबसे बड़ा, शायद सबसे बड़ा, आयोजन है।आपको बता दें कि अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस आयोजन को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।
ट्रम्प ने विश्व कप खिताब अपने हाथों में ले लिया
आपको बता दें कि अरबपति अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ करीबी संबंध रखने वाले इन्फेंटिनो घोषणा के समय अपने साथ विश्व कप लेकर आए थे और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से कप अपने हाथों में पकड़ने को भी कहा था। इस बीच, इन्फेंटिनो ने कहा कि केवल फीफा अध्यक्ष, देशों के राष्ट्रपति और फिर विजेता ही इसे छू सकते हैं, यह केवल विजेताओं के लिए है और चूंकि आप विजेता हैं, तो निश्चित रूप से आप भी इसे छू सकते हैं।
यह भी देखें : सर्जियो गोर भारत में अगले अमेरिकी राजदूत होंगे

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका