वाशिंगटन, 4 जुलाई : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राजनीतिक जीत हासिल हुई है। अमेरिका में कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने कल राष्ट्रपति ट्रंप के करों और खर्चों में कटौती संबंधी ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पारित कर दिया। प्रतिनिधि सभा में 218 लोगों ने बिल के पक्ष में वोट किया, जबकि 214 ने इसके खिलाफ मतदान किया।
इस तरह कांग्रेस के निचले सदन में यह बिल चार वोटों के अंतर से पारित हो गया। यहां आपको बता दें कि अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में यह बिल दो दिन पहले ही 50-51 के मामूली अंतर से पारित हुआ था। इस बिल पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला।
रिपब्लिकन के दो सांसदों ने विरोध में किया वोटा
ट्रंप की अपनी पार्टी के ही दो सांसदों थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट किया। उल्लेखनीय है कि ट्रंप और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने इस बिल को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी ब्यानबाजी की थी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) शुक्रवार को शाम 5 बजे एक बड़े और भव्य समारोह में इस बिल पर हस्ताक्षर करेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जताई खुशी
ट्रंप ने दोनों सदनों में इस बिल के पास होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कटौतियों को स्थायी बना रहे हैं। अब टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा… आयोवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बिल दो मिलियन से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स, या मृत्यु कर से मुक्ति देता है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता। इस बिल के साथ ही आयोवा के लोगों से 2024 में किया गया हर बड़ा वादा पूरा हो गया है।
हकीम जेफ्रीज ने 8.46 घंटे लंबा भाषण देकर रिकॉर्ड बनाया
हकीम जेफ्रीज ने बोलना शुरू किया और वे बोलते रहे। गुरुवार को शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद हकीम जेफ्रीज ने प्रतिनिधि सभा के इतिहास में सबसे लंबा भाषण देकर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कर कटौती और व्यय विधेयक पर आठ घंटे और 46 मिनट तक भाषण दिया।

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका