October 5, 2025

ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहे जाने पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी

ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहे जाने पर...

नई दिल्ली, 3 अक्तूबर : ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने टॉक शो में काफी व्यस्त हैं।  वह चर्चा में हैं। काजोल के साथ उनकी जोड़ी लोगों का मनोरंजन कर रही है। उनके शो में पहले मेहमान बनकर सलमान खान और आमिर खान आए थे और अब आलिया भट्ट और वरुण धवन ने उनके शो में एंट्री कर ली है।

वरुण धवन और आलिया भट्ट ने काजोल-ट्विंकल के साथ मिलकर खूब मस्ती की और कई राज खोले। इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे आलिया घबरा गईं।

ट्विंकल को जब ऋषि की नाजायज बेटी कहा गया तो उन्होंने अपनी बात रखी

दरअसल, ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में एक्ट्रेस ने बताया कि सालों पहले ऋषि कपूर ने उनके जन्मदिन पर एक ऐसा ट्वीट किया था जिसके बाद लोग उन्हें एक्टर की नाजायज बेटी कहने लगे थे। बाद में ऋषि को इस बारे में सफाई देनी पड़ी थी।

ट्विंकल खन्ना ने एक टॉक शो में कहा था, “आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बड़ी उदारता से ट्वीट किया था, ‘अरे, तुम्हें पता है… जब तुम अपनी माँ के गर्भ में थीं, तब मैंने उनके लिए गाना गाया था।’ तो सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज़ बेटी हूँ।”

आलिया भट्ट उलझन में हैं।

जब यह गलतफहमी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई, तो ऋषि कपूर को एक और पोस्ट लिखकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्रिय। तुम अपनी माँ के गर्भ में थीं, जब मैं 1973 में फिल्म बॉबी के लिए उनके लिए गाना गा रहा था, है ना?”

ट्विंकल खन्ना के इस बयान के बाद आलिया थोड़ी असहज महसूस करने लगीं और काजोल को उन्हें रोकना पड़ा। तभी ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तुम्हारी नानी नहीं हूँ।” वरुण ने कहा, “उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे।” जानकारी के लिए बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है।