मेलबर्न,13 जून: सिखों के पांचवें शहीद श्री गुरु अर्जन देव जी और सिख कौम की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सिख शहीदों की याद में ग्रिफिथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दो दिवसीय 27वां शहीदी खेल महोत्सव आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय खेल महोत्सव ग्रिफिथ के “टेड स्कोबी ओवल” में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और रागी जत्थों द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरजंट सिंह बेका हजूरी कविशर दल बाबा बिधि चंद जी खालसा छावनी जत्था मौजूद था। उसके बाद दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन किया गया। जिसमें कबड्डी सीनियर व जूनियर, फुटबाल, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, वॉलीबॉल शूटिंग, बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की दौड़ करवाई गई और गतका का सार भी दिखाया गया।
इस खेल महोत्सव को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह पंजाब के ही किसी गांव का खेल महोत्सव हो। इस अवसर पर ग्रिफिथ खेल मेले की समस्त आयोजन समिति ने शहीदी समारोह व खेल मेले में आए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका