नई दिल्ली, 19 जनवरी : दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया।
स्पेन की रेल अवसंरचना एजेंसी ADIF के अनुसार, मालेगा से मैड्रिड जा रही शाम की हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर विपरीत दिशा की लाइन पर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मैड्रिड से हुएलवा जाने वाली ट्रेन से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं।
कहां और कब हुई दुर्घटना?
यह हादसा कोर्डोबा प्रांत में एडम्यूज स्टेशन के पास शाम 5:40 बजे GMT (भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे) हुआ। ADIF ने बताया कि ‘इरियो 6189’ मालेगा-मैड्रिड ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद यह बड़ा हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। हालांकि, मैड्रिड, टोलेडो, सियूदाद रियल और पुएर्तोल्लानो के बीच कुछ वाणिज्यिक रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं। बताया गया है कि ‘इरियो’ (Iryo) एक इटली-संचालित निजी रेल ऑपरेटर है।
हाल के दिनों में दूसरा बड़ा रेल हादसा
अंडालूसिया की आपातकालीन सेवाओं ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सभी रेल यातायात को रोक दिया गया है और राहत दल मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने और इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह की शुरुआत में थाईलैंड में भी एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जहां क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई थी।
उस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर सामने आई थी। इस भीषण हादसे ने एक बार फिर हाई-स्पीड रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी देखें : ट्रंप की ‘टैरिफ नीति’ से वैश्विक मंदी का खतरा, यूरोपीय संघ की अमेरिका को कड़ी चेतावनी

More Stories
ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजरें, रूस के खतरे को लेकर दिया बड़ा बयान
ट्रंप की ‘टैरिफ नीति’ से वैश्विक मंदी का खतरा, यूरोपीय संघ की अमेरिका को कड़ी चेतावनी
अमेरिकी दबाव से बदली कनाडा की नीति, चीन से बढ़ी नजदीकी