October 6, 2025

सरकार की नई योजना के तहत अब छोटी उम्र के खिलाड़ी भी खेलेंगे कबड्डी

सरकार की नई योजना के तहत...

चंडीगढ़, 25 सितंबर : अब गांवों में अलग-अलग भार वर्ग के युवाओं को कबड्डी खेलने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ सालों से राज्य में विलेज ओपन या अकादमी मैच करवाने का चलन चल रहा है। इस परंपरा को तोड़ते हुए पंजाब सरकार ने अलग-अलग आयु और भार वर्ग के लिए मुकाबले करवाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, करीब तीन हजार खेल के मैदान तैयार हो चुके हैं और मुख्यमंत्री किसी भी दिन इन खेल के मैदानों का उद्घाटन कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स होमलैंड पंजाब कार्यक्रम के तहत खेलों का आयोजन

धान का सीजन खत्म होने और बाढ़ के कारण बेपटरी हुई जिंदगी के पटरी पर आने के बाद सरकार स्पोर्ट्स होमलैंड पंजाब कार्यक्रम के तहत खेलों का आयोजन करेगी। गौरतलब है कि करीब ढाई दशक पहले तक गांवों और कस्बों में अलग-अलग भार वर्ग के युवाओं के लिए कबड्डी के मुकाबले करवाए जाते थे। गांव की पंचायतें और क्लब दो या तीन दिन के खेल उत्सव आयोजित करते थे, लेकिन कबड्डी और कबड्डी खिलाड़ियों की महंगी होने के कारण कबड्डी बच्चों और युवाओं से दूर हो गई और विलेज ओपन और अकादमियों में कबड्डी कप आयोजित होने लगे, जिससे न सिर्फ बड़े कबड्डी खिलाड़ी गरीब हो गए बल्कि बच्चे भी खेल के मैदानों से दूर हो गए। पंजाब सरकार, खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैसला किया है कि खिलाड़ी तैयार करने के लिए बच्चों को खेलों से जोड़ना बेहद जरूरी है।

गांवों में नवंबर से फरवरी के मध्य तक खेल उत्सव

सदियों पुरानी परंपरा को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री ने गांवों में 32 किलो, 35 किलो, 37 किलो, 42 किलो, 55, 62 या अन्य वर्गों में मुकाबले कराने की योजना बनाई है ताकि हर भार वर्ग के युवाओं को खेलने का मौका मिले। खिलाड़ियों की पौध तैयार होने पर ही बड़े खिलाड़ी तैयार हो पाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय और खेल विभाग आने वाले दिनों में खेल स्टेडियम का उद्घाटन करने की योजना तैयार कर रहे हैं। खास बात यह है कि गांवों में नवंबर से फरवरी के मध्य तक खेल उत्सव आयोजित किए जाते हैं।

इन दिनों में विदेशों में रहने वाले एनआरआई, खासकर पंजाबी, अपने वतन यानी पंजाब आते हैं, जिसके चलते गांवों में खेल उत्सव और भी ज्यादा होते हैं। छात्रों और युवाओं को खेलों से जोड़ने का सरकार का मकसद युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकना भी है।

यह भी देखें : पंजाब के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, मान सरकार का बड़ा ऐलान