November 21, 2025

जनरल हाउस की बैठक में हंगामा, भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में ...

चंडीगढ़, 3 नवम्बर : आज आयोजित जनरल हाउस की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा पार्षद गुरबख्श रावत ने कहा कि सांसद निधि के तहत नगर निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यों के समारोहों में क्षेत्र के पार्षद को आमंत्रित नहीं किया जाता है और न ही समारोह के निमंत्रण पत्रों में पार्षद का नाम होता है।

रावत ने सांसद मनीष तिवारी के बारे में बात की तो कांग्रेसी पार्षद भड़क गए और बहस शुरू हो गई। बहस इतनी तीखी हो गई कि भाजपा पार्षद सौरभ जोशी ने मनीष तिवारी के नाम की तख्ती उठाकर कहा कि तिवारी निगम की बैठकों में नहीं आते, बल्कि निगम के मामलों में राजनीति करते हैं। पार्षद जोशी के तख्ती उठाने पर कांग्रेसी पार्षद भड़क गए, इस दौरान पार्षद सचिन गालव ने शौरभ जोशी की इस हरकत का कड़ा विरोध किया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसे सभी दलों के पार्षदों ने शांत कराया।

यह भी देखें : 50 हैडमास्टरों का चौथा बैच आई.आई.एम. अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए रवाना