October 6, 2025

अमेरिका ने कहा, असीम मुनीर को यू.एस. परेड में निमंत्रण नहीं दिया गया

असीम मुनीर को यू.एस. परेड में ...

वॉशिंगटन, 14 जून : हर बार मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को इस बार भी हर बार की तरह अपनी फजीहत करवानी पड़ी। पिछली बार रूस के साथ डील को लेकर पाकिस्तान ने झूठ बोला था और अब अमेरिका ने उसका भंडा फोड़ कर दिया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय वाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को 14 जून को वॉशिंगटन में होने वाली अमेरिकी सैन्य परेड के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

व्हाइट हाउस ने असीम मुनीर को अमेरिका में बुलाए जाने से जुड़ी रिपोट्र्स को खारिज कर दिया है। वॉशिंगटन में यह परेड अमेरिकी सशस्त्र बलों की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की जा रही है। इसी दिन यानी 14 जून को ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 79वां जन्मदिन भी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस के एक अधिकारी ने उन अटकलों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था असीम मुनीर को सैन्य समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया था। वाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि ये खबरें गलत और बे-बुनियाद हैं। अमेरिका की ओर से किसी भी विदेशी सैन्य अफसर को इस परेड के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। ऐसे में मुनीर को न्योते की बात भी गलत है।

यह भी देखें : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब अमेरिका के बोस्टन में भी विमान हादसा