नई दिल्ली, 20 दिसम्बर : इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा है। कई शहरों से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं और स्थिति बेकाबू होती जा रही है। हादी का शव सिंगापुर से बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच चुका है। शव के आने के बाद बांग्लादेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है।
जरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया जाएगा
ढाका विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (डीयूसीएसयू) की नेता फातिमा तसनीम जुमा ने शुक्रवार को कहा कि इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को उनके परिवार के अनुरोध पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया जाएगा।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, जुमा ने बताया कि परिवार के अनुरोध पर हादी को कवि नज़्रुल के बगल में दफनाया जाएगा। शनिवार को ज़ुहर की नमाज़ के बाद मानिक मियां एवेन्यू में उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसके बाद आज ही उनका दाह संस्कार किया जाएगा। ढाका में फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति है और दाह संस्कार के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उस्मान हादी कौन थे?
शरीफ उस्मान हादी बांग्लादेश में जुलाई 2024 के विद्रोह के एक प्रमुख नेता और शेख हसीना विरोधी मंच ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता थे। इंकलाब मंच पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान सुर्खियों में आया, जिसके परिणामस्वरूप शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया।
यह भी देखें : अब रेल यात्रा में भी फ्लाइट वाले नियमों का करना होगा पालन

More Stories
एयरपोर्ट पर पायलट की गुंडागर्दी, बच्चे के साथ यात्रा कर रहे यात्री पर हमला
अब रेल यात्रा में भी फ्लाइट वाले नियमों का करना होगा पालन
घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित, एयर इंडिया और इंडिगो एडवाइजरी जारी