चंडीगढ़, 2 जुलाई : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आप सरकार द्वारा लाई गई लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ 15 जुलाई से लुधियाना में बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। अकाली दल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि लैंड पूलिंग योजना के तहत 158 गांवों की 40 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है, जबकि हकीकत में यह योजना जमीन हड़पने की योजना है।
पंजाब की जमीनें हड़पने की योजना
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सरकार ने पंजाब क्षेत्रीय नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1995 के तहत इस जमीन को अधिग्रहित करने का फैसला किया और केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को दरकिनार कर दिया। बादल ने कहा कि केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत किसानों को कलेक्टर रेट से 4 गुना अधिक मुआवजा मिलता है, जबकि 1995 के अधिनियम के तहत ‘आप’ सरकार यह जमीन किसी को भी पट्टे, नीलामी या आवंटन के माध्यम से दे सकती है।
दिल्ली के बिल्डरों से मीटिंग के बाद फैसला
बादल ने कहा कि दिल्ली के बिल्डरों के साथ बैठक करने के बाद इस जमीन को अधिग्रहण करने की योजना तैयार की गई थी, जिन्होंने आप सरकार को पंजाब के विभिन्न शहरों में अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि अब सरकार इन आवश्यकताओं को पूरा कर रही है, जिसमें पंजाब अधिनियम 1995 की धारा 56 के तहत भूमि को छूट देना या राज्य अधिनियम की धारा 43 के तहत नीलामी, पट्टे या आवंटन से छूट देना शामिल है।
बादल ने कहा कि इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में किसानों और गरीबों के हितों की रक्षा करने की बजाय इसे लुटेरों के हवाले कर दिया है, जिसके कारण भूमि अधिग्रहण के कारण किसान और गरीब दोनों ही परेशान हो रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से अपील की है कि वे इस अवैध कार्रवाई का हिस्सा न बनें, क्योंकि इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।
यह भी देखें : सरकारी अस्पतालों में क्लॉट बस्टर इंजेक्शन मुफ्त लगाया जाएगा : डॉ. बलबीर सिंह
More Stories
अमेरिकी सेना में सिखों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन
फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हादसा: मां की अस्थियां ले जाते समय बेटे की मौत
पंजाब का लक्ष्य एस.ए.एस.सी.आई 2025-26 के तहत 350 करोड़ रुपये हासिल करना: हरपाल सिंह चीमा