चंडीगढ़, 14 मार्च : देर रात लगभग 3 बजे वाहनों की चैकिंग करने के लिए चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, एक होमगार्ड के जवान और एक स्वंय सेवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में तीन की मौत
इस भयानक दुर्घटना में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड और एक स्वयंसेवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कांस्टेबल सुखदर्शन और स्वयंसेवक राजेश चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर पर वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे।
इसी दौरान जीरकपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस देखो…https://bharatdes.com/big-success-of-punjab-police-kidnapped-child-for-ransom-rescued/

More Stories
श्री हरिमंदर साहिब में विरासती घड़ी,125 साल बाद फिर गूंजेगी टिक-टिक
FCI के जीएम पद पर यूटी कैडर IAS की नियुक्ति पर भगवंत मान ने जताई नाराज़गी
गैंगस्टरों से त्रस्त पंजाब के व्यापारी निजी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर