July 19, 2025

पंजाब में बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर, बड़े झटके के लिए रहें तैयार 

पंजाब में बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर

फाजिल्का, 15 मार्च : बकाया बिजली बिल जमा न करवाने पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब-डिवीजन शहरी फाजिल्का ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास घरेलू या व्यवसायिक बिजली के बिल बकाया हैं, वे तुरंत जमा करवा दें। यदि बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। 

विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए कई बार डिफाल्ट उपभोक्ताओं को निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग समय पर बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते अब विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। इसलिए जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जाएं।

बिजली बोर्ड की सख्ती से हुआ लाभ

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 1 जनवरी से 5 फरवरी तक 35 दिनों में 3000 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करते हुए 58.5 करोड़ रुपये के बकाया बिल वसूल कर इतिहास रच दिया था। 

एक अनुमान के अनुसार पावरकॉम ने अकेले जनवरी व फरवरी माह में ही करीब 18 हजार डिफाल्ट उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटकर करीब 125 करोड़ रुपये की भारी वसूली की है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार लुधियाना जिले में अभी भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं की लंबी सूची है, जिनके खिलाफ पावरकॉम अधिकारियों द्वारा आने वाले दिनों में बड़ा अभियान चलाया जाएगा