January 9, 2026

‘सेमीकंडक्टर आयात पर 100% शुल्क लगेगा’, भारत पर 50% टैरिफ के बाद ट्रंप का एक और ऐलान

'सेमीकंडक्टर आयात पर 100% शुल्क लगेगा'...

नई दिल्ली, 7 अगस्त : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने टैरिफ फैसलों के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है। इसके बाद भारत पर टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। अब एक नया ऐलान किया गया है।

दरअसल, बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम के बाद अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, घरेलू उपकरणों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

दुनिया में अर्धचालकों की मांग बढ़ रही है।

आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर की मांग सिर्फ़ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में बढ़ रही है। कोरोना संकट के दौरान पूरी दुनिया में चिप्स की भारी कमी देखी गई थी। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फ़ैसले के बाद भी कमोबेश वैसी ही स्थिति बन सकती है। आज के समय में पूरी दुनिया में चिप्स की मांग बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल, मोबाइल के लिए चिप्स अहम भूमिका निभाते हैं।