January 7, 2026

अमेरिका से डिपोर्ट हुए 54 हरियाणवी युवकों ने सुनाई प्रताडऩा की दास्तां

अमेरिका से डिपोर्ट हुए 54 हरियाणवी...

अंबाला, 27 अक्तूबर : हरियाणा के अंबाला से 54 युवकों को अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी ने निर्वासित कर दिया है। ये सभी युवक अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे और कई महीनों तक हिरासत केंद्रों में रखे गए थे। इन युवकों ने स्वदेश लौटने पर बताया कि अमेरिका में उनके साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार किया गया।

गर्मियों में हीटर और सर्दियों में एसी

गर्मियों में हीटर और सर्दियों में एसी चलाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। खाने-पीने की कमी और बेहद सख्त सुरक्षा नियमों ने उनकी हालत और खराब कर दी। निर्वासित युवाओं में करनाल के 16, कैथल के 14, अंबाला और कुरुक्षेत्र के 5-5, जींद के 4, फतेहाबाद के 3, जबकि रोहतक, हिसार और पलवल के कुछ युवा भी शामिल हैं। युवाओं का कहना है कि उन्होंने मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, “हिरासत केंद्रों में मानवाधिकारों का हनन हुआ। बिना कोई अपराध किए हमें 14 महीने तक बंद रखा गया।” अब ये सभी युवा अपनी ज़िंदगी पटरी पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं और सरकार से कानूनी तौर पर विदेश जाने का मौका देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी देखें : लॉरेंस बिश्नोई का साथी अमेरिका से डिपोर्ट, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार