November 20, 2025

चुनाव टिकट न मिलने पर नेताजी फेसबुक पर लाइव, रोते हुए वीडियो वायरल

चुनाव टिकट न मिलने पर नेताजी फेसबुक...

नई दिल्ली, 17 अक्तूबर : बिहार की राजनीति में इन दिनों चुनावी सरगर्मी चरम पर है, और हर दिन कोई न कोई नया राजनीतिक घटनाक्रम सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस बार चर्चा उम्मीदवारों के नाम को लेकर नहीं, बल्कि एक भावुक वीडियो को लेकर है, जिसमें समस्तीपुर ज़िले की मोरवा विधानसभा सीट से राजनीति में सक्रिय लोजपा (रामविलास) नेता अभय कुमार सिंह फूट-फूट कर रोते नज़र आ रहे हैं। टिकट की आस लगाए बैठे इस नेता की उम्मीदें तब टूट गईं जब मोरवा सीट एनडीए में जेडीयू के खाते में चली गई और अभय को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अब मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूँ

वायरल वीडियो में अभय सिंह पूरी तरह से व्यथित नज़र आ रहे हैं। आँखों में आँसू, ज़ुबान पर दर्द और दिल में गहरे दर्द के साथ वे कहते हैं, “हमने खूब मेहनत की, जनता के बीच रहे, लेकिन आख़िरकार टिकट अमीरों के हाथ में गए। अब मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूँ।” उनकी यह भावुक अपील न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, बल्कि बिहार की राजनीति में टिकट वितरण की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रही है।

अभय सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर मोरवा सीट से चुनाव लड़े थे। इस बार भी उन्होंने व्यापक तैयारी की थी, लेकिन जब एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा की, तो लोजपा (रामविलास) को मोरवा समेत 29 सीटें दी गईं। लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरणों में मोरवा सीट आखिरकार जदयू के खाते में चली गई और जदयू ने पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को वहां से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यह भी देखें : ऑपरेशन सिंधुर आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण: राजनाथ सिंह