चंडीगढ़, 23 अक्तूबर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पंजाब के नांगल में भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई में इस कार्य के लिए केंद्रीय बल के 296 सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी को मंज़ूरी दी थी। आज नांगल कस्बे में सीआईएसएफ को इस परियोजना में शामिल करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया।
यह बांध सतलुज नदी पर बना है और 225.55 मीटर की ऊँचाई के साथ, 261 मीटर ऊँचे टिहरी बांध के बाद एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध है। जल संग्रहण की दृष्टि से यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा जलाशय है, पहला मध्य प्रदेश स्थित इंदिरा सागर बांध है।
पंजाब विधानसभा ने जुलाई में भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना पर सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था। अब तक बांध की सुरक्षा पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही थी।
यह भी देखें : राज्यसभा सदस्यों में फंड खर्च करने में संत सीचेवाल सबसे आगे, राघव चड्ढा पीछे

More Stories
AAP छोड़ BJP में शामिल हुईं काउंसलर सुमन शर्मा की जेठानी गिरफ्तार
सुखबीर पर केस और मजीठिया को जेल में खत्म करने की साजिश का आरोप
ओपन डिजिटल यूनिवर्सिटी नीति को मंजूरी, लहरागागा में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी