देहरादून, 6 दिसम्बर : देहरादून में SSP कार्यालय के बाहर हुई एक शर्मनाक घटना पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए SSP को नोटिस जारी किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट तिराहे का है, जहां जूस की रेहड़ी लगाने वाले बिलावल नामक युवक को एक युवती ने अपने निजी अंगों की सफाई कर उसी कपड़े को जूस के बर्तन में डालकर साफ़ करते हुए देखा।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के आरटीआई एवं मानवाधिकार सेल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी ने इस संबंध में मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि युवक ने सफाई में कहा कि उसके पेट के निचले हिस्से में फोड़ा (pimple) था, लेकिन उसकी हरकत से ग्राहकों की सेहत पर बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया।
चेतावनी देकर छोड़ दिया
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जूस रेहड़ी को सीज़ कर दिया। आरोपी का चालान काटने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कि वह दोबारा रेहड़ी नहीं लगाएगा।
मानवाधिकार आयोग के सदस्य राम सिंह मीणा ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए SSP को निर्देश दिए हैं कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, क्योंकि यह घटना सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी है। अब सभी की नज़रें देहरादून पुलिस पर टिकी हैं कि SSP कार्यालय के ठीक सामने हुई इस घटना पर कितनी सख्ती और गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : केस कमजोर करने की धमकी देकर रेप पीडि़ता की मां से मांग ली रिश्वत!

More Stories
विंग कमांडर नमांश की पत्नी ने उन्हें सलामी दी,…अंतिम क्षणों में आंसू नहीं रोक पाईं पत्नी अफशां
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द किए
दुबई तेजस दुर्घटना: पायलट नमांश सियाल की मौत पर कांगड़ा में शोक