जगराओं, 4 जनवरी : ऑल इंडिया राइस फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सैनी ने एफसीआई में शेलर मालिकों के साथ हो रही कथित “अंधी लूट” के विरोध में सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है। जगराओं पहुंचे तरसेम सैनी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भी गहरी नाराजगी जताई। तरसेम सैनी ने आरोप लगाया कि एफसीआई में शेलर मालिकों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) चावल की कथित कमी की आड़ में काला बाजारी हो रही है और प्रदेश भर के शेलर मालिकों से रिश्वत वसूली जा रही है।
रिश्वत वापस करवाने की मांग
प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया कि ऑल इंडिया राइस फेडरेशन शेलर मालिकों से ली गई रिश्वत वापस करवाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक शोषण नहीं, बल्कि पूरी शेलर इंडस्ट्री को कमजोर करने की साजिश है। तरसेम सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस सीजन में भी शेलर मालिकों को भरोसे में लेकर मनमर्जी से धान की रोपाई करवाई, लेकिन अब जब शेलर इंडस्ट्री गंभीर संकट में है, तो सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
इस मौके पर जगराओं राइस मिल राइस एसोसिएशन के प्रधान अंकुर गुप्ता सहित अन्य शेलर मालिकों ने भी जगराओं में शेलर इंडस्ट्री को आ रही समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। फेडरेशन और शेलर मालिकों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह आंदोलन पूरे पंजाब में फैलाया जाएगा और सरकार व संबंधित विभागों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी देखें : अकाली दल ने जिला परिषद और समिति के उम्मीदवारों को सम्मानित किया

More Stories
सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति पूरी तरह गंभीर : हरपाल सिंह चीमा
तरनतारन सरपंच हत्याकांड अपराधियों को नहीं मिलेगी कोई राहत: अमन अरोड़ा
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की प्रगति का अवलोकन किया