राजपुरा, 9 जनवरी : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा दिल्ली विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज राजपुरा के टाहली वाला चौक पर भाजपा जिला पटियाला उत्तरी की ओर से जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह गंगरोली की अगुवाई में किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।
भाजपा नेताओं का आरोप
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह गंगरोली, भाजपा हलका घनौर के इंचार्ज विकास शर्मा, जिला महासचिव प्रदीप नंदा और रुपिंदर सिंह संधू ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को सम्मान देने के लिए हो रही चर्चा के दौरान आतिशी ने गुरु साहिब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि केवल गलती स्वीकार कर लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि आतिशी को तुरंत दिल्ली विधानसभा से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान टाहली वाला चौक पर आतिशी का पुतला जलाया गया। इस मौके पर जिला महासचिव रुपिंदर सिंह रूबी, जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट इकबाल सिंह कंबोज, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दलवीर सिंह भंगू, काउंसलर शांति सपरा, विशु शर्मा, एडवोकेट परमवीर चौधरी, यश टंडन, जरनैल सिंह, कमलजीत सिंह, सोहनप्रीत सिंह, ओम प्रकाश पासी, गोल्डी शर्मा, कमल कुमार, सचिन कुमार, बलदेव शर्मा, गौरव गौतम, नवदीप थापर, ओम प्रकाश भारती, रजनीश शर्मा, प्रतीक कुमार, आशा सहजड़ा, वीना धवन, सुनैना, कविता यादव, सोहन लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
शराब के नाके पर बैरियर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत
लुधियाना में फिर दहशत: बद्दोवाल के पास कार शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग
सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी