चंडीगढ़, 11 जनवरी : कड़ाके की ठंड के बीच चंडीगढ़ की राजनीति में तापमान अचानक बढ़ गया है। चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर-4 की काउंसलर सुमन अमित शर्मा की जेठानी कोमल शर्मा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब सुमन शर्मा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी।
मेयर चुनाव से पहले बढ़ा सियासी तनाव
गौरतलब है कि 26 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होना है। ऐसे में सुमन शर्मा का पार्टी बदलना पहले ही AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। अब उनकी जेठानी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
राजनीतिक बदले की भावना का आरोप
कोमल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी खेमे और परिवार की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह कार्रवाई सियासी रंजिश के तहत की गई है। परिवार का कहना है कि यह गिरफ्तारी सुमन शर्मा के BJP में शामिल होने के बाद दबाव बनाने के मकसद से की गई। परिवार के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 6 बजे चंडीगढ़ के सुभाष नगर स्थित उनके घर से कोमल शर्मा को गिरफ्तार किया। उस समय घर के अन्य सदस्य सो रहे थे और किसी भी तरह की पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया।
मोहाली थाने के मामले में कार्रवाई
बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी मोहाली के सोहाना थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर की गई है। कोमल शर्मा के पति सोनू शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम में वर्दीधारी और सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी शामिल थे, जो बिना किसी नोटिस के उनकी पत्नी को अपने साथ ले गए।
इस घटना के बाद चंडीगढ़ के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। मेयर चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी देखें : सुखबीर पर केस और मजीठिया को जेल में खत्म करने की साजिश का आरोप

More Stories
सुखबीर पर केस और मजीठिया को जेल में खत्म करने की साजिश का आरोप
ओपन डिजिटल यूनिवर्सिटी नीति को मंजूरी, लहरागागा में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी
हानिकारक रसायन मिलने पर यहां लगा खांसी की दवा पर प्रतिबंध