January 19, 2026

बॉर्डर पर बे-रोकटोक खेती का रास्ता होगा साफ : सीएम भगवंत मान

बॉर्डर पर बे-रोकटोक खेती का रास्ता...

नई दिल्ली, 19 जनवरी : पंजाब के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सीमावर्ती इलाकों में किसानों को पेश आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा और कंटीली तार के बीच स्थित कृषि योग्य भूमि को लेकर गंभीर चर्चा हुई, जिस पर केंद्र सरकार ने विचार का भरोसा दिया है।

सीमावर्ती इलाकों में खेती होगी आसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार सुरक्षा दीवार जीरो लाइन से 150 मीटर दूर होनी चाहिए, लेकिन पंजाब के कई इलाकों में कंटीली तार दो से तीन किलोमीटर अंदर स्थित है। इसके कारण हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन तार के उस पार चली गई है, जहां किसानों को रोजाना पहचान पत्र दिखाकर और बीएसएफ की निगरानी में खेती करनी पड़ती है। सीएम मान ने कहा कि यदि कंटीली तार को सीमा के नजदीक स्थानांतरित किया जाता है तो किसान बिना डर और पाबंदियों के खेती कर सकेंगे, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से भी कोई समझौता नहीं होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दिया सकारात्मक संकेत

मुख्यमंत्री ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि पठानकोट क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की व्यवस्था पर काम किया जा चुका है, जिससे उम्मीद है कि सीमावर्ती किसानों को जल्द राहत मिलेगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रस्तावित बीज बिल 2025 पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह बिल पंजाब जैसे कृषि प्रधान राज्य के हितों के खिलाफ है और इससे किसानों की भूमिका कमजोर होगी।

उन्होंने सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद, एफसीआई द्वारा अनाज की धीमी ढुलाई, आढ़तिया कमीशन, ग्रामीण विकास फंड (RDF) और मार्केट फीस की लंबित अदायगी जैसे मुद्दे भी उठाए।

पानी के मुद्दे पर पंजाब का स्पष्ट रुख

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सतलुज, रावी और ब्यास नदियों के जल स्तर में लगातार गिरावट आई है और एसवाईएल नहर का निर्माण पंजाब के हितों के पूरी तरह खिलाफ है। सीएम मान ने कहा कि एफसीआई द्वारा अनाज की ढुलाई बेहद धीमी है, जिससे मंडियों और भंडारण व्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र से विशेष रेलगाड़ियां चलाकर हर महीने पर्याप्त मात्रा में अनाज की ढुलाई सुनिश्चित करने की मांग की।

किसानों के हित में निर्णायक पहल की उम्मीद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार पंजाब से जुड़े इन अहम मुद्दों का समयबद्ध समाधान करेगी। सीमावर्ती इलाकों में खेती को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने से किसानों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में वे बिना रोक-टोक और डर के अपनी जमीन पर खेती कर सकेंगे।

यह भी देखें : आयात पर निर्भरता घटाने की दिशा में बड़ा कदम, पंजाब में पोटाश खोज को मिलेगी रफ्तार