January 21, 2026

सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की

सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार...

मुंबई, 20 जनवरी : घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 311.33 अंक गिरकर 82,934.85 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 99.5 अंक फिसलकर 25,486 के स्तर पर पहुंच गया।

कौन से शेयर गिरे, कौन चढ़े

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से ईटर्नल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225, चीन का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को अवकाश के कारण बंद थे।

रुपये में कमजोरी

इधर, भारतीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 90.98 पर आ गया। धातु आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने से निवेशकों की भावनाओं पर दबाव बना रहा। फॉरेक्स कारोबारियों के अनुसार, भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण जोखिम बढ़ गया है, जिसका असर शेयर बाजार और मुद्रा बाजार दोनों पर देखने को मिल रहा है।

यह भी देखें : नीरव मोदी विरुद्ध ब्रिटेन की अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांगी मदद