चंडीगढ़, 21 जनवरी : चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 39 स्थित नई अनाज मंडी के पास आज सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन गैंगस्टरों को काबू किया। मुठभेड़ में दो गैंगस्टरों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों की पहचान राहुल और रॉकी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी का नाम प्रीत बताया गया है।
फार्मेसी दुकान फायरिंग केस में थे वांछित
पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी हाल ही में सेक्टर 32 स्थित एक फार्मेसी की दुकान पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन्होंने बीती रात जालंधर में एक बड़े कारोबारी पर भी गोलियां चलाई थीं। जालंधर की घटना के बाद आरोपी वहां से फरार होकर चंडीगढ़ आ रहे थे, जहां वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनपुट मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली पुलिस के सहयोग से शहर में नाकाबंदी और सख्ती बढ़ा दी।
नाकाबंदी तोड़कर भागे, खंभे से टकराई कार
पुलिस द्वारा एक नाके पर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार तीनों युवक गाड़ी भगा ले गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान आरोपियों की कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। आरोपियों के भागने की कोशिश पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी और तीनों को काबू कर लिया गया। चंडीगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।
यह भी देखें : गन्ना किसानों को 68.50 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी देने का फैसला

More Stories
श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने निर्माण श्रमिकों के लिए योजनाओं व प्रक्रियाओं पर हैंडबुक जारी की
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने आयोजित किया चौथा वार्षिक धार्मिक समागम
पंजाब को गैंगस्टर-मुक्त बनाने के लिए ‘गैंगस्टरों ते वार’ की शुरुआत