मुंबई, 6 मई : लंदन में ‘यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल’ में निर्माता शूजित सरकार की फि़ल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ के प्रीमियर आयोजित किया गया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ स्व. इरफान खान के बेटे बाबिल खान का छोटा मगर अहम रोल है।
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, जिस में बाबिल तकऱीबन बॉलीवुड के लिए बेहद सख्त और तीखे शब्द इस्तेमाल कर रहे थे। उनकी हर बात जैसे कोई अंदरूनी घाव उजागर करती महसूस हो रही थी। वीडियो में कांपती आवाज़ में वो कहते हैं, ‘बॉलीवुड सबसे फ़ेक इंडस्ट्री है.. मैं इसका हिस्सा रहा हूं, मैं आपको बहुत कुछ दिखाना चाहता हूं।
बहुत कुछ मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है, ये कहते ही बाबिल फूट-फूटकर रोने लगते हैं। हंगामा मचा, तो कुछ ही घंटों में सफ़ाई पेश करते हुए बाबिल की टीम और परिवार की तरफ से एक साझा बयान जारी किया गया, जिसमें बाबिल के वीडियो का मतलब साफ़ करने की कोशिश की गई।

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप